देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में फिर से तेज़ी

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में फिर से तेज़ी देखने को मिल रही है। 30 मार्च से अब तक एक्टिव मरीजों की संख्या में लगभग 430 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है । दिल्ली के शहरों में 30 मार्च को एक्टिव मरीजों की संख्या 932 थी जो करीब तीन हफ्ते बाद 17 अप्रैल को 4,976 पहुंच गई, जिससे मामलों में इज़ाफा साफ़ दिखता है। आंकड़ों के मुताबिक संख्या में करीब 430 फीसदी की बढ़ौतरी हुई है। पिछले 19 दिनों में कोविड- 19 के 13,200 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT


दिल्ली में सोमवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 4,976 थी जो 30 मार्च के 932 मामलों को देखें तो, पहले से करीब 433 प्रतिशत अधिक हैं। दिल्ली में कई दिनों से कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेज़ी से इज़ाफ़ा हुआ है, लेकिन अच्छी बात यह है की अस्पताल में भर्ती होने की संख्या कम है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड के मामलों में वृद्धि को लेकर इतना भी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को केवल कोविड- उपयुक्त व्यवहार का पालन करना है और कोविड टीकों की बूस्टर डोज़ लेनी है।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT


दिल्ली के LNJP अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने 13 अप्रैल को आगाह किया था कि अगले कुछ हफ्तों में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि होगी। 30 मार्च से 17 अप्रैल के बीच 30 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हुई है और इनमें 15 अप्रैल को हुई पांच लोगों की मौतें शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को कोविड के 1,017 मामले सामने आए और पॉजिटिविटी दर बढ़कर 32.25 प्रतिशत हो गया जो बीते 15 महीनों में सबसे ज़्यादा हैं।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT