On This Day: बतौर विकेटकीपर शुरुआत, किस्मत से मिली कप्तानी और टीम को बना दिया वर्ल्ड चैंपियन

नई दिल्ली. एरॉन फिंच (Aaron Finch) यह नाम आज सभी को पता है. फिंच के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का खिताब जीता. टीम ने पहली बार खिताब पर कब्जा किया. इससे पहले देश के 5 कप्तान ऐसा करने में विफल रहे थे. दाएं हाथ के बल्लेबाज फिंच के लिए आज का दिन खास है. वे 35 साल के हो गए हैं. टी20 इंटरनेशनल के 3 में से 2 सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी फिंच के ही नाम है. वे अब अगले साल घर में (Australia) टी20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने उतरेंगे. अगला टी20 वर्ल्ड क

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT


एरॉन फिंच को ऑस्ट्रेलिया की लिमिटेड ओवर टीम की कप्तानी भाग्य से मिली थी. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को 2018 में बॉल टेम्परिंग के चलते बैन कर दिया गया था और उनकी कप्तानी भी छीन ली गई थी. इसके बाद फिंच ने बतौर कप्तान जो कार्यभार संभाला, आज अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है. उन्होंने करियर की शुरुआत विकेटकीपर के तौर पर की थी. इंटरनेशनल क्रिकेट में वे बल्लेबाज के तौर पर उतरे. वे बाएं हाथ से गेंदबाजी भी करते हैं. वे टी20 में 10 हजार रन बनाने से सिर्फ 20 कदम दूर हैं.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT


टी20 में बल्लेबाज का शतक बनाना मुश्किल होता है, लेकिन एरॉन फिंच टी20 इंटरनेशनल में अकेले 172 रन बना चुके हैं. यह सबसे बड़ी पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. जुलाई 2018 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंद पर 172 रन बनाए थे. तब भी वे टीम के कप्तान थे. उन्होंने पारी में 16 चाैके और 10 छक्के जड़े थे. यानी 124 रन तो उन्होंने बाउंड्री से ही बना दिए थे. उन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रन की पारी भी खेली थी. वे टी20 इंटरनेशनल में 2 बार 150 से अधिक रन की पारी खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी ह

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT


एरॉन फिंच के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 326 पारियों में 34 की औसत से 9980 रन बनाए हैं. 8 शतक और 64 अर्धशतक लगाया है. वे 950 से अधिक चौके और 400 से अधिक छक्के भी जड़ चुके हैं. फिंच ने 83 टी20 इंटरनेशनल में 36 की औसत से 2608 रन बनाए हैं. 2 शतक और 15 अर्धशतक लगाया है. इसके अलावा वे 5 टेस्ट में 278 और 132 वनडे में 5232 रन बना चुके हैं. वनडे में उन्होंने 17 शतक और 29 अर्धशतक लगाया है.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT


ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला छठा देश बना. इससे पहले टीम की ओर से टी20 वर्ल्ड कप में रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, माइकल क्लार्क, जॉर्ज बेली और स्टीव स्मिथ बतौर कप्तान उतर चुके थे. लेकिन कोई भी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सका था. ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. लेकिन 14 साल से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाने के कारण उसके टी20 के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे थे. एरॉन फिंच ने टीम को चैंपियन बनाकर ऐसे सभी सवाल उठाने वालों के मुंह बंद कर दिए हैं.