2 महीने पहले TruthGPT लाने के बारे में एलन मस्क ने हिंट दिया था

यूँ तो ईलॉन मस्क( Elon Musk) हमेशा से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस( AI) तकनीक के आलोचकों में गिने जाते रहे हैं, यहाँ तक कि वह एक बार मानव समाज के लिए ‘ एआई ’ तकनीक को ‘ न्यूक्लियर ’ से भी अधिक खतरनाक बता चुके हैं। लेकिन हमेशा की तरह, एआई को लेकर भी ईलॉन मस्क विरोधाभास से घिरे दिखाई देने लगे हैं।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT


एलन मस्क ने 2 महीने पहले 17 फरवरी 2023 को TruthGPT लाने के बारे में हिंट दिया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था" हमें जो चाहिए वो है TruthGPT।" इंटरव्यू में एलन मस्क ने कहा था की," मैं कुछ ऐसा शुरू करने जा रहा हूं जिससे मैं TruthGPT या अधिकतम सच्चाई सर्च करने वाला AI हो। जो यूनिवर्स के नेचर को भी समझने की कोशिश करेगा।"

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT


ओपनएआई के चैटजीपीटी की निंदा करने के बाद, एलन मस्क अब' ट्रथजीपीटी' पर काम कर रहे हैं, जो एक चैटजीपीटी विकल्प है जो' अधिकतम सत्य की खोज करने वाली एआई' के रूप में कार्य करेगा। वहीं माइक्रोसॉफ्ट समर्थित ChatGPT और गूगल के Bard AI के लिए प्रतिद्वंदी साबित हो सकने वाले TruthGPT को लेकर ईलॉन मस्क ने कहा, “ यह बेशक देर से शुरू हो रहा है, लेकिन इसकी कोशिश एक तीसरे विकल्प के रूप में उभरने की होगी। ”

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT


दिलचस्प रूप से रिपोर्ट में आगे यह भी सामने आया है कि मस्क ने पिछले महीनें ही X.AI Corp नामक एक कंपनी भी पंजीकृत( रजिस्टर्ड) करवाई है। इसमें मस्क एकलौते निदेशक हैं, वहीं मस्क के फैमिली ऑफिस के मैनेजिंग डायरेक्टर, जेरेड बिर्चेल( Jared Birchall) को सचिव के रूप में नामित किया गया है। वैसे मस्क ने एआई तकनीक को लेकर अपनी चिंताओं को भी दोहराते हुए कहा कि एआई तकनीक किसी गलत एयरक्राफ्ट डिजाइन या फिर घटिया कार प्रोडक्शन से भी अधिक खतरनाक साबित हो सकती है।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT