What is Chemical Castration: जानें क्या होता है केमिकल कैस्ट्रेशन, रेपिस्ट को कैसे दी जाएगी ये सजा?

इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) की संसद ने ऐसा कानून पास कर दिया है, जिससे अदालतें बलात्कारियों (Rapists) को नपुंसक (Chemical Castration) बनाने की सजा दे सकेंगी. बुधवार को पास हुए कानून के मुताबिक पाकिस्तान में अब बार-बार रेप और यौन शोषण जैसे अपराधों में पकड़े जाने वालों को केमिकल कैस्ट्रेशन की सजा मिलेगी. सरकार ने एक साल पहले यह बिल पेश किया था. सजा देने के लिए एक प्रक्रिया तय की गई है जिसके तहत सरकारी एजेंसियों को यौन शोषण करने वालों और बलात्कारियों का एक रिकॉर्ड रखना होगा. हालांकि, मानवाधिका

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT


क्या है केमिकल कैस्ट्रेशन? केमिकल कैस्ट्रेशन में रसायनों के ज़रिए, मर्द की काम वासना को घटाकर, उसके टेस्टोस्टेरोन को कम कर दिया जाता है- जो मर्दों में मुख्य रूप से सेक्स हार्मोन होता है. इस प्रकार के कैस्ट्रेशन का इस्तेमाल, यौन अपराधियों के खिलाफ सज़ा के तौर पर, 1940 के दशक से होता आ रहा है. 2003 में, रिसर्चर्स चार्ल्स एल स्कॉट और ट्रेंट हॉम्बर्ग ने कहा, ‘मर्दों के मनोविकारी यौन व्यवहार को कम करने के लिए, हॉर्मोन पर आधारित दवाओं के इस्तेमाल का उल्लेख, सबसे पहले 1944 में मिलता है.’

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT


बिल में कहा गया है – ‘केमिकल कैस्ट्रेशन (रासायनिक नपुंसकीकरण) एक प्रक्रिया है जिसे प्रधानमंत्री के बनाए नियमों के तहत मंज़ूर किया गया है, जिसमें एक व्यक्ति को आजीवन सेक्स करने के नाकाबिल बनाया जाता है, इसके लिए अदालत दवाओं के इस्तेमाल का आदेश देगी जिसे एक मेडिकल बोर्ड मंज़ूर करेगा.’

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT


कौन से केमिकल का होता है इस्तेमाल? केमिकल कैस्ट्रेशन के तहत साइप्रोटेरोन एसिटेट (CPA), मेडरॉक्सीप्रोगेस्टेरोन एसिटेट (MPA) और LHRH जैसी दवाएं इस्तेमाल की जाती हैं. ये दवाएं टेस्टोस्टेरॉन और एस्ट्राडियोल हार्मोन को कम करती हैं. ये हार्मोन ही पुरुषों की सेक्स डिजायर के जिम्मेदार होते हैं. अमेरिका में केमिकल कैस्ट्रेशन के लिए MPA, जबकि ब्रिटेन, कनाडा और मध्यपूर्व में CPA का इस्तेमाल होता है.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT


केमिकल कैस्ट्रेशन कितना कारगर है? अगर मेडिकल इफेक्ट की बात करें तो केमिकल कैस्ट्रेशन से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं. खून की कमी होती है, मांसपेशियां कमजोर होती हैं और कई अन्य प्रभाव भी होते हैं.