रिखणीखाल व धूमाकोट तहसील के ढेरों गांवों में शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू

पौड़ी गढ़वाल जिले में प्रशासन ने बाघ के आतंक को देखते हुए रिखणीखाल व धूमाकोट तहसील के ढेरों गांवों में शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू घोषित कर दिया है। इसके अलावा 17 और 18 अप्रैल को, लिखित तहसीलों के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने इस संबंध में दिशा- निर्देश जारी कर दिए हैं।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT


रिखणीखाल व धूमाकोट तहसील के गांव में दो दिन पहले बाघ के हमले में हुए वृद्ध की मौत के बाद वन विभाग ने हमलावर बाघ 'गुलदार' को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगा दिया है। रविवार को आसपास के क्षेत्र में ड्रोन उड़ाया गया, जिसमें पडियारपाणी गांव में भी एक बाघ का मूवमेंट कैमरे में कैद हुआ है।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT


आसपास के गांवों में बाघ का दर फैला हुआ है। उन्होंने बताया कि शाम होते ही लोग घरों में कैद हो जाते हैं। हालांकि वन विभाग के कर्मी बंदूकों के साथ लगातार पहरे-दारी कर रहे हैं। बाघ की सक्रियता को देखते हुए जिला प्रशासन से राप्रावि डल्ला, जुई, दियोढ, गाड़ियोंपुल, मेलधार, रजबो, द्वारी पैनों, छड़ियान, नावे तल्ली, चिलाउ एवं राउप्रावि मेलधार, सिलगांव और राजकीय हाईस्कूल गाड़ियोंपुल, जीआईसी पैनों, राप्रावि कांडा राजकीय हाईस्कूल कांडा, राप्रावि कोटड़ी, राजकीय कन्या हाईस्कूल कोटड़ी को सोमवार को भी बंद रखने की मा

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT


उत्तराखंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि अभी जिला प्रशासन की और से सोमवार को प्रभावित क्षेत्र के विद्यालयों को बंद रखने के उपलक्ष्य में कोई सन्देश नहीं मिला है। आदेश या सन्देश मिलने पर स्कूलों को बंद रखा जाएगा।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT


युगांडा में बुधवार को भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए जयशंकर ने देश के एक नये भारत में तब्दील होने का उल्लेख किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि दशकों से भारत के खिलाफ सीमा पार से आतंकवाद को अंजाम दे रही ताकतें अब जान गई हैं कि यह एक ‘नया भारत' है जो उन्हें जवाब देगा। साथ ही, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि देश पाकिस्तान और चीन द्वारा इसकी (भारत की) राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पैदा की गई चुनौतियों से निपट सकता है।